Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
1 नवम्बर : शनिवार देर शाम स्वारघाट से करीब आठ किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली पर गंभरपुल नेपाली मूल की दो मासूम बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा बच्चियों को खड्ड के पानी से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।