पांच साल बाद एस.पी व नप अध्यक्ष की मेहनत से ट्रैफिक लाईट चालू

Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल 
          ……..शांति गौत्तम
बीबीएन 29 नंवबर : बददी मेें पांच साल से बंद पडी टै्रफिक लाईटस पांच साल बाद नगर परिषद व एसपी बददी के प्रयासों से चालू हो गई है। यह लाईटें एक दशक पहले नगर पालिका बददी ने नेशनल हाईवे पर स्थापित की थी लेकिन पांच सालों से बंद थी। इस दौरान रोड चौडा होने के कारण एक लाईट टूट भी गई थी। बढते टै्रफिक व पुलिस कर्मियों की कमी के कारण युवा एस.पी रोहित मालपानी ने देखा कि कुछ लाईट पिल्लर अभी जिंदा है और उनकी मुरम्मत हो सकती है। उन्होने यह मामला नगर पालिका बददी के ध्यान में लाया कि आप जनहित में इसको ठीक करो हमें यातायात कंट्रोल करने में काफी मदद मिलेगी। उसके बाद नगर
परिषद चेयरमैन नरेंद् व कार्यकारी अधिकारी रणवीर ने मामले को गंभीरता से लिया और बाहरी राज्यों से मकैनिक व सामान लाकार लाईटों को दुरुस्त कर दिया। विशेष बात यह है कि इन लाईटों का कंट्रोल रुम व टाईमर भी पुलिस की गुमटी में ही स्थापित किया गया है ताकि जब मर्जी उसको बदला जा सके या खराब होने पर मुरम्मत हो सके। रविवार से लाईटों ने विधिवत काम करना शुरु कर दिया है और अब बगैर पुलिस कर्मियों के भी ट्रैफिक नियंत्रित हो सकेगा। इससे जहां जाम से मुक्ति मिलेगी वहीं पुलिस का बोझ भी कम होगा। लाईटें ठीक हुई अब आगे भी सहयोग जारी रहेगा-चेयरमैन इस विषय में नगर परिषद बददी के अध्यक्ष नरेंद्र  व ईओ रणवीर व जेई राकेश कांत  ने बताया कि हमने लाखों रुपये खर्च करके इसको जनहित में ठीक करवाई है। कहा कि भाजपा काम करने में विश्वास रखती है। यह लाईट लंबे समय से बंद थी लेकिन सत्ता में काबिज कांग्रेस ने इसको दुरुस्त नहीं करवाया। दो साल पहले भाजपा का चेयरमैन बना तो शहर में थोक में विकास कार्य हुए हैं और उसी के तहत नप ने लाईटें ठीक करवाई है। आगे भी विकास कार्य जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *