आवाज़ ए हिमाचल
बिट्टू सूर्यवंशी,धर्मशा
23 दिसम्बर। गगल हवाई अड्डा में अचानक लगने वाली आग पर नियंत्रण पाने के लिए पांच करोड़ की गाड़ी पहुंच गई है।पांच करोड़ की लागत से बनी अग्निशमन की फुल कंप्यूटराइज्ड गाड़ी शिमला से सड़क मार्ग के माध्यम से गगल एयरपोर्ट पर पहुंची। गगल एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने इसका विधिवत पूजन किया। गाड़ी के संचालन टीम के सदस्य गुरमीत सिंह, प्रवीण धीमान, नंदकिशोर तथा राजेंद्र कुमार ने बताया कि यह मेड इन ऑस्ट्रिया की रोजन बोर नामक कंप्यूटराइज्ड गाड़ी है। इस गाड़ी में 6000 लीटर पानी की क्षमता है तथा यह गाड़ी 80 से 90 मीटर दूरी से भी आग बुझाने का काम करती है तथा रात को आपात काल में इस गाड़ी में रोशनी के लिए विशेष फ्लड उपकरण लगे हैं तथा 250 मीटर गहरी खाई आदि में गिरे व्यक्ति या समान आदि को निकालने की विशेष व्यवस्था है।
इस गाड़ी के अग्निशमन व अन्य गतिविधियों का संचालन रिमोट कंट्रोल से ही होता है।टीम के सदस्यों ने बताया इस गाड़ी में आग बुझाने के लिए पानी के साथ साथ केमिकल युक्त पानी के घोल की भी व्यवस्था है, जिससे तेल आदि पर भी आग पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अक्सर यह गाड़ी ट्राले में रखकर ही लाई जाती है और यह पहला अवसर है जब इसे सड़क पर चला कर शिमला से गगल लाया गया है। इस अत्याधुनिक अग्नि शमन की गाड़ी के शामिल होने से विभाग के सामने अचानक आग बुझाने की चुनौती आना और उस पर काबू पाना आसान हो पायेगा।