Spread the love
आवाज ए हिमाचल
22 जून । पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा के बाद हुई हिंसा के मामलों की जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने समिति का गठन कर दिया है। कलकत्ता हाई कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश के बाद यह समिति बनाई गई है जो हिंसा के मामलों की जांच करेगी और कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेगी। समिति के गठन का विरोध कर रहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के लिए इसे करारा झटका माना जा रहा है।
सोमवार को हाई कोर्ट ने टीएमसी की उस अर्जी को खारिज कर दिया जिसमें 18 जून के उस आदेश को रोकने की मांग की गई थी जिसके तहत समिति के गठन का फैसला दिया गया था।