Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
29 जुलाई । दिल्ली पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद ममता ने सभी विपक्षी पार्टियों से एकजुटता दिखाने की अपील की है। ममता ने अपील की है कि भाजपा से लडऩे के लिए सभी का एक-साथ आना बेहद जरूरी है।
कुछ राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं। हम समय-समय पर राजनीतिक दलों से मिलते रहेंगे। एक ऐसा प्लेटफॉर्म जरूर होना चाहिए जहां हम एक साथ काम कर सकें। संसद सत्र के बाद हम सब एक साथ बैठकर जरूर इस पर फैसला करेंगे। ममता ने केंद्र को चुनौती देते हुए कहा कि गैर भाजपाई मुख्यमंत्रियों के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं।
