Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
मदन मैहरा,परवाणू
21 जून।औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में कोविड नियमों की पालना करते हुए निर्जला एकादशी पर मीठे पानी की छबील लगाई गई।सरकार ने हालांकि अभी तक मंदिरो के कपाट नहीं खोले है,लेकिन बाबजूद इसके भगवान आमने त्यौहारों के प्रति लोगों की आस्था कम नहीं हुई है।परवाणू में सोमवार को ओल्ड बैरियर पर हनुमान मंदिर के सामने स्थानीय लोगों ने मीठे पानी की छबील लगाकर एकादशी का त्यौहार मनाया।