Spread the love
आवाज ए हिमाचल
13 जनवरी। मनाली उपमंडल के तहत पतलीकूहल फ्लाईओवर के पास देर शाम को कुल्लू आ रहा टिप्पर अचानक फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा। टिप्पर में सवार चार लोगों में से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया पतलीकूहल में फ्लाईओवर के नीचे टिप्पर एचपी 34 डी 5550 पलटने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है व तीन व्यक्ति घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया है। हादसे में 19 वर्षीय कर्ण पुत्र राम कुमार निवासी नेपाल की मौत हो गई है। इसके अलावा 20 वर्षीय अंगजिन पुत्र तेंजिन, 25 वर्षीय प्रकाश पुत्र राम कुमार व 18 वर्षीय छेरिंग पुत्र कर्मा घायल हो गए हैं।