Spread the love
आवाज ए हिमाचल
02 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में महिलाएं भी नशे के इस काले धंधे से जुड़ती जा रही हैं। पतलीकूहल पुलिस ने एक महिला को 506 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है।एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पतलीकूहल पुलिस की एक टीम एएसआई जगदीश चन्द की अगुवाई में गश्त पर थी। इस दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग-3 पर 16 मील के पास बने रेन शैल्टर में एक महिला बैठी थी जो पुलिस को देखकर घबरा गई।
पुलिस ने शक के आधार पर महिला की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 506 ग्राम चरस बरामद हुई।उन्होंने बताया कि चरस के साथ पकड़ी गई महिला की पहचान लीला देवी पत्नी सोमनाथ निवासी बाड़ी डाकखाना पतलीकूहल के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी महिला को मादक द्रव्य की धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया है और आगामी करवाई अमल में लाई जा रही है।