आवाज़ ए हिमाचल
25 दिसम्बर मंडी विजिलेंस ब्यूरो ने सुंदरनगर में एक पटवारी को 2500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि एडिशनल एसपी विजिलेंस कुलभूषण वर्मा ने की है।जानकारी के मुताबिक आरोपी कलौहड़ का पटवारी दलीप सिंह ततीमा के लिए शिकायतकर्ता को आनाकानी कर पैसे की मांग कर रहा था और जब बार-बार पटवार कार्यालय के चक्कर काटने के बाद शिकायतकर्ता को ततीमा नहीं दिया गया तो उसने विजिलेंस को सूचित किया कि संबंधित पटवारी पैसे की मांग कर रहा है।
इसी आधार पर विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया गया और देर शाम आरोपी ने शिकायतकर्ता को पैसे लेकर पटवार कार्यालय आने को कहा और जैसे ही मांगे गए पैसे लेकर शिकायतकर्ता वहां पहुंचा तो पटवारी को पैसे लेते हुए विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। गुरुवार देर रात दस बजे आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया।