आवाज ए हिमाचल
6 जनवरी । पंजाब के 7 जनवरी से स्कूल खुल जाएंगे। राज्य में कल से पांचवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं स्कूलों में लगेंगी। राज्य सरकार सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी स्कूलाें को खोलने का आदेश दिया है। कोरोना वायरस के संकट के बीच लंबे अरसे के बाद राज्य में स्कूलों में कक्षाएं लगेंगी।स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने आज कहा कि माता-पिता की पढ़ाई संबंधी चिंता के मद्देनजर राज्य सरकार ने 7 जनवरी से सभी सरकारी, अद्धर्सरकारी और प्राईवेट स्कूल दोबारा खोलने का फैसला किया है। सिंगला ने बताया कि स्कूलों का समय प्रात:काल 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा और सिर्फ पांचवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ही स्कूलों में आकर कक्षाएं लगाने की अनुमति दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले वर्ष 7 नवंबर को एक मेगा प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुए बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन के वितरण के अवसर पर ‘मिशन शत प्रतिशत’ की शुरुआत की थी। इस ऐलान के बाद समूचा शिक्षा विभाग खासकर स्कूलों के अध्यापक मुख्यमंत्री के सपने को हकीकत में बदलने के लिए पूरी तरह जुट गए हैं।