Spread the love
आवाज ए हिमाचल
19 जून। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में नशे के खिलाफ पुलिस जिला प्रशासन की चलाई गई मुहिम के तहत एसआईयू ने नालागढ़ में दो युवकों को चिट्टे की खेप सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के हवाले से 13.38 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक एसआईयू ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नालागढ़ में दो युवकों को चिट्टे सहित धर दबोचा है, एसआईयू ने इस मामले में राजीव कुमार वर्मा (32) निवासी वार्ड नंबर-छह व गगन दीप वर्मा निवासी दत्तोवाल के हवाले से 13.38 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।पुलिस ने चिट्टे को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।