Spread the love
आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन ( बड़ा)
11 दिसम्बर: नादौन में बीएसएनएल की हाई स्पीड ऑप्टिकल फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा का शुभारंभ एचआरटीसी के वायस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री ने किया ।

इस दौरान विभाग के डीजीएम राजेंद्र धीमान भी उपस्थित रहे। विभाग द्वारा इस सेवा को उपलब्ध करवाने के लिए शहर की निजी फर्म दिव्या इलेक्ट्रॉनिक के साथ करार किया है। इस अवसर पर अग्निहोत्री ने कहा कि इस हाई स्पीड सेवा से आजकल घरों से काम कर रहे कर्मचारियों व छात्र वर्ग को विशेष लाभ होगा। इस सेवा के आरंभ हो जाने से नादौन क्षेत्र में नेट की कम गति से जूझ रहे लोगों की समस्या का निदान भी हो जाएगा। क्योंकि नेट की तेज गति के लिए विभाग द्वारा उपभोक्ता के घर तक फाइबर केबल बिछाई जाएगी जिसका सीधा लाभ उपभोक्ता को सेवा के रूप में मिलेगा ।

इस अवसर पर कैलाश शर्मा, एसडीएम विजय धीमान, तहसीलदार मनोहर शर्मा, एपीएमसी के चेयरमैन अजय शर्मा, प्यारे लाल शर्मा, विभाग के एजीएम दिग्विजय राणा, एसडीओ विशाल सांगल, जेटीओ प्रदीप कुमार, राजकुमार सौंधी, वीरेंद्र शर्मा, ओंकार शर्मा जी, योगराज, नितिन कंवर, तरुण कपिल, तथा मनोरंजन गुलाटी सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।