आवाज़-ए-हिमाचल

बीबीएन 13 नवंबर : नगर परिषद बददी के अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा देते हुए सम्मानित किया है। नगर परिषद के अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों को एक मिठाई का डब्बा तथा एक उपहार प्रदान करते हुए सम्मानित किया। सफाई कर्मचारियों को नगर परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र ने उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों ने न केवल सफाई व्यवस्था को कायम रखा है
बल्कि कोविड केस में भी उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह नगर परिषद के यह कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा है कि उन्होंने कोविड-19 के दौरान भी सफाई व्यवस्था को कायम रखा तथा बीमारी को फैलने से रोका। इसलिए नगर परिषद सभी सफाई कर्मचारियों का आभार प्रकट करती है।

