नगर परिषद के 11 वार्डों के लिए 15 मतदान केंद्र होंगे

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

25 दिसम्बर। नगर परिषद हमीरपुर के सभी 11 वार्डों में 10 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित कर दी गई है। परिषद के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने यह सूची जारी करते हुए बताया कि 11 वार्डों के लिए कुल 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 1 हीरानगर के लिए तीन मतदान केंद्र बनाए गए हंै। मतदान केंद्र हीरानगर-1 गंदा नौण स्थित नगर परिषद के सामुदायिक भवन एवं डे केयर सेंटर में स्थापित किया जाएगा। इसमें क्रम संख्या एक से 800 तक के मतदाता अपने वोट डाल सकेंगे।

हीरानगर-2 मतदान केंद्र अणु स्थित बिजली बोर्ड के फील्ड हॉस्टल में स्थापित होगा, जिसमें क्रम संख्या 801 से 1600 तक के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। हीरानगर-3 मतदान केंद्र डिग्री कालेज के नजदीक प्राथमिक पाठशाला सयूहणी में होगा, जिसमें क्रम संख्या 1601 से 2410 तक के मतदाता वोट डालेंगे। वार्ड नंबर 2 कृष्णानगर का मतदान केंद्र बचत भवन हमीरपुर में, वार्ड नंबर 3 प्रतापनगर का बूथ नगर परिषद के विश्राम गृह में, वार्ड नंबर 4 शिवनगर का मतदान केंद्र टाउन हॉल के पास ब्वायज प्राइमरी स्कूल में, वार्ड नंबर 5 बृजनगर का राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में, वार्ड नंबर 6 गांधीनगर का ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल में और वार्ड नंबर 7 देवनगर का मतदान केंद्र जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में होगा। वार्ड नंबर 8 नयानगर के लिए दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नयानगर-1 मतदान केंद्र भूतपूर्व सैनिक रोजगार सैल के कार्यालय में स्थापित किया जाएगा, जिसमें क्रम संख्या 1 से 850 तक के मतदाता वोट डाल सकेंगे। नयानगर-2 मतदान केंद्र सैनिक विश्राम गृह में होगा, जिसमें क्रम संख्या 851 से 1723 तक के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

वार्ड नंबर 9 रूपनगर का मतदान केंद्र उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में और वार्ड नंबर 10 रामनगर का बूथ भोटा चौक के पास विद्युत उपमंडल के कार्यालय में स्थापित किया जाएगा। वार्ड नंबर 11 सुभाषनगर के लिए दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान केंद्र सुभाषनगर-1 बहुतकनीकी महाविद्यालय बड़ू में एसबीआई के पास स्थापित किया जाएगा, जिसमें क्रम संख्या एक से 750 तक के मतदाता वोट डाल सकेंगे। सुभाषनगर-2 मतदान केंद्र भी बहुतकनीकी महाविद्यालय बड़ू में स्थापित किया जाएगा, जिसमें क्रम संख्या 751 से 1572 तक के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *