Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
5 नवम्बर : पुलिस चौकी योल के स्लेट गोदाम की महिला ने सदर थाना धर्मशाला में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज की है। गांव खलूही स्लेट की पीड़ित महिला ने इसी गांव के एक व्यक्ति तथा उसके अन्य साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह लोग घर में घुस आए ओर अश्लील हरकतें करने लगे।
महिला के विरोध करने पर उन्होंने उसके कपड़े आदि फाड़ने लग पड़े | जब उसने चिल्लाना शुरू कर दिया तो वो वहा से भाग निकले ।वहीं सदर थाना धर्मशाला के प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।