धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाक 1971 युद्ध के वीर योद्धाओं व वीर नारियों के सम्मान में हुआ कार्यक्रम

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

प्रीति,धर्मशाला

15 सितंबर।भारत-पाक 1971 युद्ध के वीर योद्धाओं व वीर नारियों के सम्मान में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला एक समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान भारत-पाक 1971 युद्ध में भारतीय सेना की जीत के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्णिम विजय मशाल को विभिन्न रेजिमेंटों के अधिकारियों द्वारा पूरे ग्राऊंड का चक्कर लगाने के बाद अंत में समारोह के मुख्यातिथि लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनंत नारायण ने स्टेडियम के बीच स्थापित किया। इस मौके पर 1971 के युद्ध में शहीदों के परिजन, युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिक व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। समारोह में प्रदेश के वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया, डीसी कांगड़ा डा. निपुण जिंदल भी शामिल हुए। इस अवसर पर भारत-पाक 1971 युद्ध में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शूरवीरों को याद किया गया व युद्धगाथा बताई गई, साथ ही बताया गया कि किस प्रकार भारतीय सेना के पराक्रम के आगे दुश्मनों के 93000 सैनिकों ने 13 दिन में ही आत्मसमर्पन कर हार स्वीकार की थी।
समारोह में सांस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। समारोह में सामूहिक मिलिट्री बैंड ने दमदार प्रस्तुति दी, जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। इस सामूहिक मिलिट्री बैंड में 9 मराठा लाइन, 6 डोगरा रेजिमेंट व 6 जम्मू कश्मीर के पाइप बैंड ने प्रस्तुति दी। इसके बाद वॉयस ऑफ इंडिया के प्रतियोगी रहे अरविंद ने संदेशे आते हैं की प्रस्तुति देकर आंखें नम कर दीं। शान ऐ हिमाचल की विजेता आकांशा शर्मा ने भी ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे बिछड़े चमन देशभक्ति गीत गाया। इस दौरान एनसीसी कैडेटों ने हिमाचली नाटी व भांगड़ा की प्रस्तुति दी। वहीं टिप्पा ग्रुप के सदस्यों ने तिब्बतियन लोक नृत्य प्रस्तुत किया। आशिमा कंवर ने जवानों को समर्पिक कविता पेश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *