द्रोणाचार्य महाविद्यालय रैत में दो दिवसीय वेबिनार सम्पन्न

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
30 अक्तूवर, रैत : द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में दो दिवसीय वेबिनार के दूसरे दिन का शुभारंभ भव्य रुप से हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से की गई । कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया । मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय वेबिनार के आयोजन पर द्रोणाचार्य परिवार को बधाई दी ।
उन्होंने कहा कि यह नीति आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा ।  उन्होंने साकारात्मक दृष्टिकोण पर भी प्रकाश डाला । विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर परसना कुमार अध्यक्ष एमजीएनसीआरई मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार रहे । डॉ सुनील गुप्ता अध्यक्ष राज्य उच्च शिक्षा परिषद हिमाचल प्रदेश ने मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम को सुशोभित किया । पैनलिस्ट में डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, प्रोफेसर नैन सिंह अध्यक्ष शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय रहे । इस वेबिनार में देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और नई शिक्षा नीति को सुना । दूसरे दिन तकनीकी सत्र में प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार सक्सेना केंद्रीय विश्वविद्यालय ने सत्र अध्यक्ष के रूप में शिरकत की । डॉक्टर रितु बख्शी केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू ने रिसोर्स पर्सन के रूप में भाग लिया । सत्र की शुरुआत में डॉ के आर पदम और डॉक्टर के आर डॉन चेन्नई विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति अध्ययन पर चर्चा की । डॉक्टर श्रीदेवी आंध्र प्रदेश ने नई शिक्षा नीति पर अध्यापक के रोल पर चर्चा की ।द्रोणाचार्य महाविद्यालय के सहायक आचार्य मीनाक्षी शर्मा, अनीता चंदेल, मुकेश कुमार, डॉ कनिका ने नई शिक्षा नीति पर अपने विचार रखें ।
प्रियाजीत राय कोलकाता विश्वविद्यालय ने “नई शिक्षा नीति मुश्किलों’ पर चर्चा की ।जय भारती अनुराग, आदित्य, अंजलि ने भी नई शिक्षा नीति पर विचार सांझा किए । महाविद्यालय कार्यकारिणी निदेशक डॉ बीएस पठानिया ने मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया और भविष्य में नई शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने में पूर्ण सहयोग करने का दृढ़ संकल्प लिया । इस अवसर पर महाविद्यालय निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया, प्राचार्य बीएस बाग़ तथा सभी विभागों के अध्यक्ष महाविद्यालय तकनीकी विभाग के सदस्य राजेश राणा, शारदा वर्मा व कुबेर राणा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *