Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
25 जून । भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर कम होकर 2.03 फीसदी रिकवरी दर बढ़कर 96.66 फीसदी और मृत्यु दर 1.31 हो गई है। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी पडऩे तथा नए मामलों की तुलना में इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामलों की दर घटकर दो फीसदी के करीब आ गई है।
वीरवार को 60 लाख 73 हजार 912 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 30 करोड़ 79 लाख 48 हजार 744 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 51,667 नए मामले सामने आए हैं
इस दौरान 64 हजार 527 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 91 लाख 28 हजार 267 हो गई है।