दुनिया में 14.14 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

19 अप्रैल। दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी ने विकराल रूप ले लिया है और अभी तक वायरस के संक्रमण से 30.19 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 14.14 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से प्रभावित हो चुके हैं। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,14,04,847 तक पहुंच गई है, जबकि अभी तक इस संक्रमण से 30,19,330 लोगों की मौत हो चुकी है।

वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमरीका में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 16 लाख के पार हो गई है, जबकि पांच लाख 67 हजार 217 मरीजों की मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,50,61,919 तक पहुंच गई है। इस महामारी के संक्रमण से अभी तक 1,78,769 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं और इससे 13,943,071 लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि इसके संक्रमण से अभी तक 3,73,335 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना की मौत के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है, जहां कोरोना वायरस से अब तक 53.50 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 1,00,892 मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद रूस में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 46.49 लाख के पार पहुंच गई है और 1,03,834 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 44.03 लाख से अधिक हो गई है और 1,27,518 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना मृतकों के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। तुर्की में कोरोना वायरस से अब तक 42.68 लाख अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 35,926 लोगों ने जान गंवाई है। इटली में संक्रमितों की संख्या करीब 38.70 लाख से अधिक हो गई है और 1,16,927 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में इटली छठे स्थान पर है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 34.07 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 76,981 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संक्रमित के मामले में जर्मनी दसवें स्थान पर है और यहां इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 31.55 लाख हो गई है और 80,052 लोगों की मौत हो चुकी है। अर्जेंटीना में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 26.94 लाख के पार पहुंच गई है और इस वायरस के संक्रमण से 59,228 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है।पोलैंड में कोरोना वायरस से करीब 26.88 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 62,032 लोग जान गंवा चुके हैं। कोलंबिया में कोरोना वायरस से अब तक करीब 26.53 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 68,328 लोगों ने जान गंवाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *