Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
04 जुलाई । दिल्ली में आबादी के हिसाब से वैक्सीन उपलब्ध न हो पाने के कारण बार-बार इसकी किल्लत का मुद्दा तूल पकड़ रहा है। एक तरफ दिल्ली सरकार जल्द से जल्द और बड़ी संख्या में लोगों को टीका लगाना चाह रही है।
तो वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार उनकी मांग के हिसाब से टीका उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। आए दिन केजरीवाल सरकार द्वारा वैक्सीन की मांग को लेकर केंद्र की नीति पर सवाल उठाए जा रहे हैं और अतिरिक्त वैक्सीन की मांग की जा रही है।
जिस रफ्तार से दिल्ली में टीकाकरण हो रहा है उसके हिसाब से सरकार के अनुसार अब केवल दो दिनों का ही स्टॉक बचा हुआ है। यानी अगर दो दिनों के भीतर वैक्सीन की और खेप नहीं मिली तो दिल्ली में टीकाकरण को रोकना पड़ेगा।