Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
28 जुलाई । दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों को अब निजी अस्पताल में भी निशुल्क ऑपरेशन कराने की सुविधा मिलेगी। पैनल वाले अस्पतालों में यह मरीज अपना इलाज करा सकेंगे। दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। ब्लैक फंगस एक ऐसी बीमारी है जिसका समय पर इलाज होना जरूरी है।
ब्लैक फंगस का इलाज समय पर होना जरूरी है। ऐेसे में सरकारी अस्पतालों में भर्ती जिन मरीजों को ऑपरेशन की तारीख सात दिन से आगे की मिलगी उनको सर्जरी के लिए पैनल वाले निजी अस्पतालों में रेफर किया जा सकता है। कैशलेस हेल्थ स्कीम के तहत वह अपना ऑपरेशन निशुल्क करा सकते हैं। यह सुविधा सिर्फ दिल्ली के लोगों के लिए ही होगी।