Spread the love
आवाज ए हिमाचल
20 दिसंबर: शाहपुर के साथ लगते गांव हटली के निवासी तिलक राज राजू ने चम्बा जिला के मोतला वार्ड से अपनी दावेदारी पेश की है । तिलक राज वर्ष 2005 से 2010 तक ब्लाक समिति भटियात के हटली वार्ड से समिति सदस्य भी रह चुके हैं । समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले तिलक राज ‘राजू” के स्व. पिता महन्दों राम भी हटली पंचायत के उप प्रधान रहे हैं । आवाज ए हिमचल से एक भेंट में राजू बताते हैं कि इस वार्ड के अंतर्गत आने वाली कुछ पंचायतों के प्रबुद्ध लोगों ने भी उन्हें यह चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया है । राजू का कहना है कि इस जिला परिषद के वार्ड की सभी पंचायतों का समान विकास हो, यही उनका लक्ष्य है । उन्होंने बताया कि वह जल्दी ही व वार्ड के तहत आने वाली पंचायतों में जा कर मतदाताओं का आशीर्वाद लेंगे ।