तिब्बती प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

27 मई। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) अध्यक्ष व (सिक्योंग) प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग ने आज पद व गोपनीयता की शपथ ली। निर्वासित तिब्बती सरकार के मुख्य न्यायधीश ने उन्हें सीटीए कार्यालय में पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। निर्वासित तिब्बती सरकार को आज सुबह 9:55 बजे होने वाले सादे शपथ ग्रहण समारोह के बाद (सिक्योंग) नया प्रधानमंत्री मिल गया। इस कार्यक्रम में केवल पांच ही लोग मौजूद रहे। इसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष व प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग, पूर्व अध्यक्ष व प्रधानमंत्री डा. लोबसंग सांग्‍ये, मुख्य न्यायाधीश के अलावा दो अन्य लोग इस मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *