आवाज ए हिमाचल
1 जनवरी, शाहपुर: पंचायत में सम्पूर्ण विकास हो और लोगों को तमाम सुविधाएं प्राप्त हों, यही लक्ष्य लेकर मैं ग्राम पंचायत से प्रधान पद का चुनाव लड़ना चाहता हूं ।

यह कहना है राजीव कुमार उर्फ बिंटू का जिन्होंने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड रैत की डोहब पंचायत से प्रधान पद के लिए दावेदारी पेश की है । राजीव बिंटू सुपुत्र स्व चुहडू राम डोहब के वार्ड नम्बर 5 के निवासी हैं ।


राजीव कुमार ने पंचायत के मतदाताओं से अपील करते हुए भरोसा दिया है कि यदि वह प्रधान पद पर चुने जाते हैं तो स्थानीय लोगों के सहयोग और मार्गदर्शन से पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पंचायत का चहुंमुखी विकास करने के साथ साथ लोगों के उत्थान के लिए भी कार्य करेंगे । उन्होंने कहा कि डोहब पंचायत एक अग्रणी पंचायत बने, यही उनका लक्ष्य रहेगा
