डल्हौजी में भालू ने नोचा व्यक्ति, गंभीर हालत में टांडा रेफेर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

विपुल महेंद्रू,चंबा

25 जनवरी।पर्यटन नगरी डल्हौजी में शनिवार रात करीब साढे़ 9 बजे कुली का काम करने वाले एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर उसे बुरी तरह से नोच डाला। उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल डल्हौजी ले जाया गया,जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार प्रकाश चंद, पतरेनी रोड की तरफ जा रहा था कि अचानक भालू सामने आ गया और उस पर हमला कर दिया। प्रकाश चंद ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगा, इतने में एक पानी का टैंकर वहां पहुंचा जिसे दास कुमार चला रहे थे। दास कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्होंने देखा कि भालू सड़क के बीच एक व्यक्ति पर हमला करके नोच रहा था,जिसे देख उन्होंने व उनके साथ बैठे सहयोगी ने शोर मचाया व गाड़ी से रॉड निकाली और प्रकाश को भालु के चुंगुल से छुड़ाया। इतने में चीखने चिल्लाने की आवाज़ सुनकर होटल रावी व्यू के मालिक हरीश चौधरी अपनी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गए और समय व्यर्थ न करते हुए घायल व्यक्ति को अपने वाहन के माध्यम से सिविल अस्पताल डल्हौजी पहुंचाया। उधर नवनिर्वाचित नगर परिषद उपाध्यक्ष संजीव पठानिया ने मौके पर पंहुच कर पीड़ित को गर्म कपडे उपलब्ध करवाए।डॉ नवदीप राठौर ने बताया कि घायल को प्राथमिक चिकित्सा दे दी गई है, आंख के पास गहरी चोट व हालत नाज़ुक होने के कारण उन्हें टांडा रेफर किया गया।नगर परिषद डलहौजी के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष संजीव पठानिया ने बताया कि उक्त सड़क पर लोहे के जाले लगाए जाएँगे ताकि जंगली जानवर जंगल से सड़क तक न पंहुच पाएं। इस बारे वन मंडल अधिकारी से मिल कर शीघ्र ही नगर के आसपास भालुओं की मौजूदगी की समस्या को हल करने हेतु उचित कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *