Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
09 जून । वुहान लैब से लीक होने वाले कोरोना वायरस की बढ़ रही विश्वसनीयता के बीच चीन का लुका छुपा अभियान भी जोरों पर चल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहकार बोर्ड के सदस्य जेमी मेटजल के अनुसार चीनी प्रशासन नमूनों को नष्ट कर रहा है और रिकॉर्ड को छिपाने में लगा है। अपने विज्ञानियों को झूठा आदेश दे रहा है और मूलभूत सवाल पूछने वाले अपने नागरिकों और पत्रकारों को जेल में डाल रहा है।
चीन कथित तौर पर अगले पांच वर्षो में दर्जनों जैव सुरक्षा स्तर तीन प्रयोगशाला और एक जैव सुरक्षा स्तर चार प्रयोगशाला बनाने की योजना बना रहा है क्योंकि जांचकर्ता इस संभावना पर नजर डालते हैं कि कोरोना वायरस चीन के वुहान प्रयोगशाला से लीक हो सकता है।