ठेकेदार यूनियन की बैठक में उठा रिश्वत आरोपी एसडीओ का मुद्दा

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
12 नवम्बर शाहपुर : वीरवार को ठेकेदार यूनियन शाहपुर की बैठक विश्राम गृह शाहपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में ठेकेदारों को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। विभिन्न निर्माण कार्यों में उपयोग में लाई जा रही निर्माण सामग्री रेत, क्रशर व पत्थर आदि पर रॉयल्टी का मुद्दा प्रमुख रूप से चर्चा का
विषय रहा। यूनियन ने सरकार से रॉयल्टी को लेकर ठोस नीति बनाने का आग्रह किया ताकि निर्माण कार्य भी नियमित चलते रहें और ठेकेदारों को भी कोई समस्या न आये। बैठक में निर्णय लिया गया कि रॉयल्टी के मुद्दे पर जल्दी ही यूनियन सम्बंधित मंत्री से मिलकर अपना पक्ष रखेगी। हाल ही में जलशक्ति विभाग
के एक सहायक अभियंता पर कथित रूप से लगे रिश्वत लेने के आरोप और विजिलेंस द्वारा उसे गिरफ्तार करने के मामले पर भी बैठक में चर्चा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया। बैठक की चर्चा में उक्त सहायक अभियंता को ईमानदार तथा मेहनती तो बताया गया परन्तु साथ ही मामले निष्पक्ष तथा शीघ्र जांच करने
मांग भी उठाई गई। यह भी आशंका जताई गई कि कहीं इस अभियंता को किसी साजिश के तहत तो नहीं फंसाया गया है । यूनियन का कहना है कि इस मामले की जल्द जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके क्योंकि इस मामले में आरोपी एसडीओ के परिवार को भी भारी मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ा है । बैठक
में सुनील बलोरिया, विक्रम सिंह विक्की, कमल कर्ण, तिलक गुलेरिया, अजय पंकिल, प्रवेश शर्मा, अजय राणा,  अजय शर्मा, हरदेव सिंह, अश्वनी कुमार तथा विशाल जम्वाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *