Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
14 जून । ठियोग में नेपाली मूल की एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस थाना ठियोग में लड़की के पिता की ओर से शिकायत के बाद पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग लापता थी और रविवार सुबह अपने घर लौटी और उसने अपनी आपबीती परिजनों को बताई ।
डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नाबालिग के पिता ने ठियोग थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है , जिसमें उन्होंने कहा है कि उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया है। डीएसपी ने बताया कि ठियोग थाना में पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।