Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
30 अक्टूबर : ऊना के कस्बा मैहतपुर के पास गांव चढ़तगढ़ में स्कूटी और ट्रैक्टर में टक्कर होने से दादी और पोते की मौके पर ही मौत हो गई, हादसे में एक महिला गंभीर घायल हो गई है। इसी हादसे में 2 साल के बच्चे की माँ गंभीर रूप से घायल हो गई है|
दादी अपनी बहू और पौत्र के साथ स्कूटी पर कहीं जा रहे थी। चढ़तगढ़ में एक ट्रैक्टर के साथ उनकी स्कूटी जा टकराई। स्कूटी उनकी बहू चला रही थी। हादसे में दादी और पोते की मौत हो गई।