Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
28 जून । अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस से जाने के बाद पहली बार प्रचार मुहिम अंदाज में एक रैली की। इस रैली में ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में गड़बड़ी के आरोप फिर से लगाए और डेमोक्रेटिक पार्टी के शासन में देश का भविष्य चिंताजनक होने की आशंका जताई।
ट्रंप ने 2022 के मध्यावधि चुनाव में कट्टरपंथी डेमोक्रेट्स को हराने का आह्वान करते हुए कहा है कि रिपब्लिकन पार्टी फिर से सत्ता में वापसी करेगी। ट्रंप ने अपने समर्थकों की बड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए यह दावा किया।
