Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
24 जुलाई । टोक्यो ओलंपिक-2020 का पहला गोल्ड मेडल चीन ने अपने नाम किया है। 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में चीन को गोल्ड मेडल मिला है।
चीन की यांग कियान ने 251.8 का स्कोर कर गोल्ड मेडल हासिल किया। यांग कियान ओलंपिक रिकॉर्ड बनाने में भी कामयाब हुई हैं।
