Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
28 जुलाई । टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने लाजवाब प्रदर्शन की बदौलत तीसरे दौर में जगह बना ली है। ग्रुप जे के अपने दूसरे मुकाबले में सिंधु ने हांगकांग की च्युंग एनगान को 21-9 और 21-16 से हराया। पीवी सिंधु ने च्युंग एनगान यी के खिलाफ अपनी जीत का रिकॉर्ड 6-0 कर लिया है।
इससे पहले दोनों खिलाडिय़ों के बीच पांच मुकाबले खेले गए और हर बार सिंधु जीतने में सफल रहीं। पीवी सिधु के आगे हांगकांग की खिलाड़ी की यह छठी हार है।