ज्वाली सिविल में अस्पताल डाॅक्टर अमन दुवे व डॉ अशीष ने लोगों को दी कोरोना वैक्‍सीन

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

21 जनवरी। सिविल अस्पताल ज्वाली में बुधवार को कोविड-19 की बढ़ती रफ्तार को जड़ से खत्म करने के लिए गुरुवार को एसएमओ डाॅक्टर अमन दुवे व एमडी डॉ अशीष ने लोगों को कोरोना वैक्‍सीन की डोज दी । सुपरवाइजर वीना शर्मा ने वैक्सीन बाक्स पर पुष्प वर्षा करते हुए पूजा अर्चना की गई। इसके उपरांत सबसे पहले एमडी  डॉ अशीष ,एसएमओ अमन दुवे, हैल्थ सुपरवाइजर वीना शर्मा, अजय अत्री, दतं तकनीशियन सुनील को वैक्सीन के इंजेक्शन की डोज दी गई तथा इसके उपरांत सभी डाक्टरों, फार्मसिस्टो  ,नर्सो, आंगनवाड़ी  वर्करों सहित सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को यह डोज आज दी गई।डॉ अमन दुवे ने सभी लोगों से अपील की है कि डरे नहीं इस वेक्सीन के इंजेक्शन की डोज सभी लगवाये और कोविड 19 की इस वैश्विक महामारी को जड़ से खत्म करे। उन्होंने बताया कि इन इंजेक्शन को आइएलआर  में रखा जाता है। जिसे प्लस 2 डिग्री से प्लस 8डिग्री  के तापमान में रखा जाता है।

उन्होंने बताया कि इसकी 0.5 एम एल की  दो  डोज  दी जाएगी,जोकि पहली डोज देने के उपरांत दूसरी डोज एक महीने के बाद ही दी जाएगी। उन्होंने कहा कि  इस वैक्सीन के इंजेक्शन अभी तक 100 लोगों के लिए  ही उपलब्ध होगें हैं।  इस मौके पर कोविड इनचार्ज अशीष एम डी, फीमेल हैल्थ सुपरवाइजर वीना शर्मा, सुपरवाइजर अजय अत्री, हैल्थ वर्कर अनिल कुमार, फीमेल हैल्थ वर्कर वीना पठानिया, सुमन कुमारी,वार्ड सिस्टम अनुराधा,चीफ फार्मासिस्ट भारत भूषण, क्लास फोर कर्मचारी पिंकू, देवराज, एंबुलेंस ड्राइवर हरवंश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *