Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
शोर्य ठाकुर,ज्वाली
14 दिसंबर।सिविल अस्पताल ज्वाली में सोमवार को मिनी सचिवालय ज्वाली के राजस्व विभाग सहित कर्मचारियों सहित 50 लोगों के कोरोना थ्रोट सैंपल लिए गए।डॉ शुभम, डॉ आरूषि,फार्मासिस्ट संजय, शालिनी,दंत तकनीशियन सुनील धीमान, सुपरवाइजर अजय अत्री,वीना,इन्द्र जीत,मोहन, नेहा का योगदान रहा,जबकि फोर्थ क्लास सफाई कर्मचारी रजनी देव राज ,पिन्कू द्वारा समय-समय पर पूरे अस्पताल को सैनिटाइज किया गया। इसके उपरांत सभी लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दूर-दूर बैठाया गया तथा सभी लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी गई।एसएमओ डाअमन दुवे ने बताया की सभी सैंपल को जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट कल शाम तक आएगी।