Spread the love
आवाज ए हिमाचल
4 जनवरी। वाली-हार-नाना-बलदोआ मार्ग पर वाहनों का गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं है। सोमवार को भी उक्त स्थान पर बस को निकालते समय स्किड होते हुए बाल-बाल बची। कीचड़ में फंसी हुई बस को बड़ी मुश्किल से निकाला गया। इसके चलते अपनी मंजिल तक पहुंचने में काफी लेट हो गए। वहीं, बुद्धिजीवियों ने लोक निर्माण विभाग को चेताया है कि मार्ग को दुरुस्त किया जाए, अन्यथा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। उधर, इस बारे में लोक निर्माण विभाग जवाली के एक्सईएन जगतार सिंह ने कहा कि जल्द ही मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा।