Spread the love
आवाज ए हिमाचल
11 जनवरी। पालमपुर पुरानी सब्जी मंडी के निकट बनी पार्किंग में अज्ञात शरारती तत्त्वों ने रविवार रात कई गाडिय़ां तोड़ दीं। इन शरारती तत्त्वों ने खड़े छह वाहनों को नुकसान पहुंचाया है। इसमें चार जीपें, एक टाटा 407 व एक टैम्पो शामिल है। यहां खड़े शनि सेवा सदन के मोक्ष वाहन को भी इन शरारती तत्त्वों ने निशाना बनाया है। इस घटना की सूचना सोमवार सुबह पुलिस को दी गई। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर जायजा लिया और छानबीन शुरू कर दी है।