आवाज ए हिमाचल
11 जनवरी।शहरी निकाय चुनाव के दौरान शरारती तत्वों ने नाके पर तैनात पुलिस टीम को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की। पुलिस ने चुनाव के कारण अप्रोच रोड पर वाहनों की तलाशी के लिए नाका लगाया था। पुलिस ने गाड़ी को बरामद की जांच आरंभ कर दी है। मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपरोच रोड के पास पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। नाके पर इंस्पेक्टर अर्जुन राणा ने टीम के साथ मौजूद थे। इस दौरान वाहनों की जांच करते समय एक तेज रफ्तार वाहन आया। जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश की और बैरीकेड तोड़कर भाग गया।
पुलिस ने मुस्तैदी बरतते हुए घटासनी रोड के पास वाहन को बरामद कर लिया लेकिन चालक मौके से फरार हो चुका था। डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।