आवाज़ ए हिमाचल
..मीना ठाकुर,बिलासपुर(स्वारघाट)
08 नवंबर।पांच अगस्त 2020 को हिमाचल सरकार द्वारा प्राथमिक सहायक अध्यापकों को नियमित किया गया, जिसमे सर्वोच्च न्यायालय से लेकर सचिवालय तक कार्य को करवाने में हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जिला बिलासपुर के प्रधान रमेश शर्मा की अहम भूमिका रही।इसी के तहत शिक्षा खंड सदर व शिक्षा खंड स्वारघाट के इन नियमित शिक्षकों ने जिला प्रधान रमेश शर्मा व उनकी कार्यकारिणी का स्वारघाट के होटल कहलूर में गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया।
बता दें कि प्राथमिक सहायक अध्यापको के नियमित होने के बाद इन्हें जेबीटी का पदनाम दिया है। इन अध्यापकों की वर्ष 2003 में अस्थायी तौर पर नियुक्ति की गई थी। 17 साल से शिक्षक सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे थे और लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद इन्हें नियमित किया है।
इस कार्यक्रम में जिला प्रधान रमेश शर्मा , अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के काउंसलर बांके बिहारी चंदेल, राज्य सचिव राकेश पटियाल, राज्य उपप्रधान रमेश शर्मा, जिला महासचिव असुनील शर्मा, सचिव नरेश शर्मा, खंड प्रधान स्वारघाट अनिल शर्मा, खंड प्रधान सदर बंसत ठाकुर, खंड प्रधान घुमारवीं दो नरेश राणा, उपनिदेशक कार्यालय बिलासपुर अधीक्षक ग्रेड दो सुशील कुमार आदि सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।