Spread the love
आवाज ए हिमाचल
16 जून। हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ने जूनियर आफिस असिस्टेंट (आईटी) के 50 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इसके लिए हजारों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए और आवेदन पत्रों की जांच के बाद 10082 उम्मीदवारों को सही पाया गया है। प्रदेश कृषि विवि इन उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। यह लिखित परीक्षा कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर और मंडी जिला में 21 जुलाई को 11 से 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रदेश कृषि विवि के रजिस्ट्रार पंकज शर्मा ने बताया कि 10082 उम्मीदवारों को उनके मेल आईडी पर कॉल लैटर भेजे जा रहे हैं।