आवाज़ ए हिमाचल
22 फरवरी। जिला परिषद कांगड़ा की बैठक में पूर्व में हुए आय व व्यय को सभा पटल पर रखा गया। इसके साथ ही विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। राष्ट्रगान से बैठक का आगाज किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने की, जबकि इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार भी उपस्थित रहे। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को जीत की बधाई दी और विकास कार्यों के लिए उनका सार्थक सहयोग मांगा।
इस मौके पर जिला परिषद सचिव व जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा ने जिला परिषद सदस्यों को बताया कि कोई भी सदस्य अगर कोई सवाल पूछेगा तो वह सीधा किसी अधिकारी को संबोधित करने के बजाय अध्यक्ष से सवाल पूछेगा और अधिकारी भी अध्यक्ष के माध्यम से अपना जवाब रखेंगे।इसके अलावा 15वें वित्त आयोग का पैसा जिला परिषद सदस्यों को आया है। जिस पैसे को विभिन्न विकास कार्यों में किस तरह से खर्चा जाना है, उस पर मानदंड तय हैं। बैठक में साधारण स्थायी समिति, सामाजिक न्याय समिति, फाइनांस समिति, शिक्षा संबंधित समिति, कृषि एवं उद्योग समिति, वन अधिकार समिति का गठन किया गया।