Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
02 जुलाई । जम्मू संभाग के अरनिया सेक्टर में सीमा पार से एक ड्रोन ने घुसने की कोशिश की। पहले से सावधान बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन को मार गिराने के लिए करीब 20 से 25 राउंड फायरिंग की। जवानों द्वारा की गई कार्रवाई के बाद ड्रोन वापस चला गया।
सुबह करीब 4:25 बजे एक ड्रोन अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। जिसे देखते ही बीएसएफ के जवानों ने उस पर गोलीबारी की। इस फायरिंग के कारण ड्रोन वापस लौट गया।
उधर वायुसेना स्टेशन पर हमले के चार दिन बाद फिर से ड्रोन देखा गया। एनएसजी कमांडो ने कार्रवाई करने की कोशिश की लेकिन ड्रोन गायब हो गया। एयरफोर्स प्रशासन की ओर से तत्काल पुलिस को भी जानकारी दी गई।