Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
24 जून । छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में बीते दिन एक महिला नक्सली ने अपने साथी के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार महिला नक्सली की पहचान देवी उर्फ लक्ष्मी के रूप में हुई है जिसके सिर पर छह लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसके साथी का नाम दिवाकर उर्फ किशन है।
कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश सीमा पर दर्जनों नक्सली वारदातों में वांछित थे और देवी के सिर पर दोनों ही राज्यों की तरफ से इनाम घोषित था। दोनों को 9 मई को सुरक्षा बलों ने बालाघाट के करीब जंगल में दबोचा था।
लेकिन दोनों ही बीमार थे और उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद उनका इलाज कराया गया और ठीक होने पर दोनों ने हिंसा की राह छोड़ने की इच्छा जताई। इसके बाद बुधवार को उनका औपचारिक आत्मसमर्पण कराया गया।