चौहारघाटी के चेलिंग गांव में रिहायशी मकान और गोशाला जलकर राख, मवेशी जिंदा जले

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

                        2 जनवरी। चौहारघाटी की धमच्‍याण पंचायत के चेलिंग गांव में आग लगने से एक रिहायशी मकान और गोशाला जलकर राख हो गई। घटना में दो बैल, एक दुधारू जर्सी गाय, एक बछड़ी और पांच भेड़ें भी जिंदा जल गईं। घटना शनिवार तड़के पांच बजे के करीब हुई। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। पधर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार टिक्कन ओंकार चंद और ग्रामीण राजस्व अधिकारी नागेश्वर ठाकुर सहित वन और वेटरनरी महकमे के अधिकारी मौके पर रवाना हुए हैं।जानकारी अनुसार चेलिंग गांव निवासी मुरारी लाल पुत्र सिंधु राम के चार कमरों का रिहायशी मकान शनिवार सुबह अचानक आग लगने से जल गया।घटना का पता चलते ही धमच्याण, बड़ी बजगाण, खरयाण और चेलिंग गांव के सैकड़ों ग्रामीण आग पर काबू पाने में जुट गए। लेकिन ग्रामीणों के प्रयास सिरे नहीं चढ़ पाए। सड़क मार्ग से दूर होने के कारण फायर ब्रिगेड का दमकल वाहन भी किसी काम नहीं आ सका।

ग्रामीण पेयजल पाइप तोड़कर पानी से आग पर काबू पाने की मशक्कत करते रहे। लेकिन चहुं ओर से भयानक रूप धारण कर चुकी आग पर काबू नहीं पाया जा सका, जबकि आसपास के दर्जनों मकान ग्रामीणों के प्रयासों से सुरक्षित बच गए।घटना में जहां मकान के भीतर रखा सारा सामान अनाज, कपड़े, बर्तन, जेवरात और नगदी आदि सब तबाह हो गई। वहीं निचली मंजिल में गौशाला में बंधे नौ मवेशी भी जिंदा जल गए। दो बैल, एक दुधारू गाय, एक बछड़ी और पांच भेड़ों की मौत हो गई। नायब तहसीलदार टिक्कन ओंकार चंद ने बताया कि अनुमानित 6 लाख रुपये का नुकसान प्रभावित परिवार को हुआ है।प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को तिरपाल, गर्म वस्त्र और राहत सामग्री प्रदान की गई है। एसडीएम पद्धर शिव मोहन सैनी ने कहा सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर भेजे गए हैं। प्रभावित परिवार को नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *