चुवाड़ी का बेटा अक्षित पठानिया भारतीय सेना में बना लेफ्टिनेंट

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

12 जून।चंबा जिला के चुवाड़ी का बेटा अपनी कड़ी मेहनत व लग्न से भारतीय सेना में अफसर बन गया है।अक्षित पठानिया भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने है।उन्हें आइएमए पासिंग परेड में लेफ्टिनेंट का कमीशन मिला है।अक्षित की उपलब्धि से उनके माता-पिता व क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।अक्षित के पिता अरुण पठानिया एनएच सर्कल शाहपुर में SC के पद पर कार्यरत है,जबकि माता सुधा केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में अध्यापिका है।अक्षित के भाई संचित पठानिया भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट है।अक्षित ने दसवीं तक की शिक्षा सेक्रेड हार्ट डल्हौजी में की है,जबकि डीएवी स्कूल चंडीगढ़ से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद एसआरएम चेन्नई से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया।अक्षित ने इसके बाद एसएसबी की परीक्षा पास कर देहरादून के इंडियन मिलिट्री एकेडमी में प्रवेश लिया।शनिवार को आयोजितएकेडमी की पासिंग आउट परेड के बाद अक्षित भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट बन गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *