Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
6 नवम्बर : चितपूर्णी पुलिस ने वीरवार देररात गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 10 बोतल देसी शराब बरामद की। एएसआइ टीम के साथ देररात भरवाई में गश्त पर थे।
तभी एक व्यक्ति लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह के पास से गुजरा। पुलिस को देख वह डरकर भागने लगा। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया व तलाशी लेने पर उसके पास शराब बरामद हुई। डीएसपी अम्ब ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।