चम्बा से भागा नशे का आरोपी बद्दी में पकड़ा गया

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

16 जून। बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने चंबा पुलिस के पीओ सैल के साथ एक ज्वाइंट ओपरेशन में चरस की खेप सहित एक शातिर को पकड़ने में  सफलता हासिल की है। नशे का यह सौदागर चंबा कोर्ट से 16 जनवरी, 2020 को भगोड़ा करार दिए जाने के बाद से बद्दी के ठेडा गांव में छिप कर रह रहा था और यहां नशे के कारोबार को अंजाम दे रहा था। बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम व चंबा पुलिस के पीओ सैल ने धर्मपाल निवासी गांव हलोग तहसील चुराह जिला चंबा को ठेडा गांव में पकड़ा और उसके हवाले से एक किलो 365 ग्राम चरस भी बरामद की है। बद्दी में एक किलो 365 ग्राम चरस सहित धरे गए धर्मपाल को चंबा पुलिस की अरसे से तलाश थी।

दरअसल धर्मपाल को 3 मार्च, 2019 को तुनुहट्टी में एक किलो 838 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया था, लेकिन यह मौके से फरार हो गया था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है और 16 जनवरी, 2020 को चंबा कोर्ट ने इसे उद्घोषित अपराधी करार दे दिया था।इसके बाद पिछले लंबे समय से चंबा पुलिस इस आरोपी की तलाश में थी। चंबा पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद लीड मिली कि यह नशे का शातिर कारोबारी बीबीएन में छिपा बैठा है, जिस पर चंबा पुलिस का पीओ सैल बद्दी पहुंचा और जिला पुलिस की एसआईयू टीम के साथ एक ज्वाइंट आपरेशन के बाद इसे बद्दी के ठेडा गांव से पकड़ा । आरोपी के हवाले से मौके पर एक किलो 365 ग्राम चरस बरामद हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *