Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेन्द्रू,चंबा
09 जुलाई । चम्बा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च खडामुख के पास भारी चट्टान गिरने से सड़क मार्ग बंद ही गया है।हादसे के दौरान पिकअप गाड़ी मलबे के नीचे आने से बच गई।हादसे से कोई जान माल का नुकसान नही हुआ है,लेकिन सड़क बन्द होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।