Spread the love
आवाज ए हिमाचल
01 जुलाई। चम्बा जोत मार्ग पर मंगला गांव के समीप गुरुवार सवेरे टमाटर से लदी पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जिसके चलते चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहन में दो ही लोग सवार थे। दुर्घटना में घायल व्यक्ति का मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार चल रहा है। दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति की पहचान सोमदत्त निवासी गांव ग्लाही तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के तौर हुई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।