Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
28 नवम्बर : हिमाचल के जिला चंबा के रामगढ़ मोहल्ले में टीवी हास्पिटल परिसर के समीप शनिवार सवेरे पहाड़ी दरकने से भारी भरकम चट्टानें गिर गईं। चट्टानों की चपेट में आने से पनेला मार्ग पर खड़ी 4 कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके साथ ही सड़क के निचले हिस्से में स्थित स्वास्थ्य विभाग की
आवासीय कालोनी की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त यहां कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि जिस जगह यह घटना हुई है, वह चंबा पनेला मार्ग का अहम बस स्टॉप है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर हालात का जायजा लिया।