Spread the love
आवाज ए हिमाचल
26 जून। चंबा की होली घाटी के न्याग्रां के पास एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरे नाले में जा गिरी। इसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना शुक्रवार रात को हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी होली की टीम ने करवाई शुरु कर दी है। रात के वक्त हादसा होने के चलते इसका किसी को भी पता नहीं चल सका।
सुबह के समय जब वाहन मालिक ने चालक के साथ संपर्क करना चाहा, तो नहीं हो सका और न ही गाड़ी का कोई अता पता मिला। उसके बाद जब लोगों ने अपने स्तर पर तलाश करना शुरु की तो गाड़ी गहरे नाले में मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना में काल का ग्रास बने युवकों के शव निकाल रही है और छानबीन जारी है।